Friday 12 April 2013

Friend Request to Life in waiting.........

       Fiend Request to Life in waiting
-–----------****************------------------
हर जीवन का अपना संघर्ष होता है , अपनी पीड़ा होती है , पर कोई पैमाना ऐसा नहीं है जिस पर तौलकर यह तय किया जा सके कि किसके आँसू किसकी आद्र मुस्कान के आगे फीके पड़ गये हैं, या किसकी हँसी में किसी के विलाप से ज्यादा मर्म है !
बाजार का स्थापित सिद्धांत कब से मानवीय संवेदनाओं के मापदण्ड तय करने लग गया पता ही नहीं चला ! आज जब मुस्कान भी डॉलर या रूपये के अनुपात में चमकने या धुंधलाने लगे हों ; आँसुओं की बेशर्म नुमाइश में सौदेबाजी की बू आती हो ; बहुत मुश्किल है यह तय कर पाना कि मैं , तेरे छद्म पर चकाचौंध भरे आडम्बर में ज्यादा सहज था या किसी की बेलाग , निश्छल स्नेह में पूरा महफ़ूज़ !
ज़िंदगी , मै तेरा कोई विकल्प तलाश लूँ , जो मौत ना हो , पर जद्दोजहद भी ना हो , तब फिर से तुझसे दोस्ती का हाथ बढ़ाऊंगा :- पर तब तक ........सतर्क , चौकन्ना, सजग !!!!!!!!!
                                      # राजेश पाण्डेय

Sunday 7 April 2013

अवघड - सच्चाई

                                  अवघड-सच्चाई
                         -----------*******----------
कभी किसी चौखट पर आशियाने की ख़्वाहिश पनपी ; पर वहाँ सामाजिक प्रपंचों के ढेरों ताले जड़े मिले , और मैंने क़दम खींच लिए .....रुकना मुनासिब ना था ......
सफ़र में थक कर , किसी छाँह के सुकून को रुका -- पर फुसफुसाहटों और मुँह दबी फब्तियों  ने बेचैन कर दिया ! चाह कर भी रुक ना सका .......मै फिर बढ़ चला .......तन्हा ........अपनी राह !!
फिर ना जाने क्यूँ , एक छत ने महफ़ूज़ होने का भ्रम दिया ! ना जाने क्यूँ फिर आसरे की चाह जागी ! पर वहां भी शंकाओं और दोहरे मापदंडों की भुरभुरी नींव ने ईमारत ही ढहाने की ठान ली ! कोई ठिकाना ना हुआ !
पर सफ़र रुका नहीं .......अब भी बदस्तूर जारी है ....एक मुस्कुराहट और उन यादों की मीठी टीस के साथ , जिन्हें सिर्फ ख़्वाबों के सहारे जिया , सिर्फ ख़्वाबों में सहेजा , समेटा , और जो सिर्फ ख़्वाब ही रह गये !
अब टिमटिमाते तारों से जड़े नीले आकाश ने , सर पर एक अनंत विस्तार खींच रखा है -----ना तो इसे नींव की दरकार है , और ना ही इसके छीजने, दरकने का भय ! और मैं बेफ़िक्र चल पड़ा हूँ -----भूत , भविष्य से परे ------अवघड सच की  पगडंडियाँ ।
  राजेश पाण्डेय